रक्त परीक्षण की रिपोर्ट मरीजों को सौंपी  
रक्त परीक्षण की रिपोर्ट मरीजों को सौंपी  

 



रामाकोना जबलपुर  । छत्रपति शिवाजी महाराज के जयंती के अवसर पर रामाकोना के नथमल माहेश्वरी मंगल भवन मे छत्रपति शिवाजी युवा मित्र मंडल द्वारा हाल ही में संपन्न हुए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर मे जो मरीजों का रक्त परीक्षण किया गया था उस की रिपोर्ट सोमवार को डॉ. सचिन भदौरिया द्वारा उनके निवास पर सभी मरीजो को दी गई। इस अवसर पर छत्रपति शिवाजी युवा मित्र मंडल से ललित मलिक, निखिल चौधरी, राहुल धुर्वे, पवन भोयर आदि उपस्थित रहे।