कांग्रेस कार्यालय से सिंधिया के फोटो भी हटेंगे
कांग्रेस कार्यालय से सिंधिया के फोटो भी हटेंगे

 



ग्वालियर । कांग्रेस की प्राथमिकता सदस्यता से इस्तीफा देकर बुधवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुरुवार को शहर जिला कांग्रेस से बाहर कर दिया जाएगा। यानि कांग्रेस कार्यालय में लगे सिंधिया के होर्डिंग, बैनर, पोस्टर व उनके छायाचित्रों को हटा दिया जाएगा। हालांकि बुधवार शाम को ही दिग्विजय सिंह समर्थक कांग्रेसी कार्यालय से सिंधिया के बैनर-पोस्टर हटाने पहुंच गए थे। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. दवेंद्र शर्मा का कहना है कि स्वाभिवक रूप से अब सिंधिया के पोस्टर-बैनर कार्यालय से हटा दिए जाएंगें। उनके फोटो अब भाजपा लगाए।
दिग्विजय सिंह समर्थक वीर सिंह तोमर गिनती के 3-4 लोगों के साथ बुधवार शाम 4 बजे कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। इन्होंने मांग की थी कि सिंधिया के बैनर-पोस्टर कांग्रेस कार्यालय से हटाएं जाएं। क्योंकि अब वह पार्टी को धोखा देकर भाजपा में चले गए हैं।  वहीं शहर जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजकुमार शर्मा ने कहा कि कार्यालय का नाम व सिंधिया के फोटो नहीं हटाए जा सकते हैं। कांग्रेस कार्यालय माधवराव सिंधिया के नाम से है और वह कांग्रेसी थे। इसके अलावा कांग्रेस छोड़ने वाले कई नेताओं के फोटो भी कांग्रेस कार्यालय में लगे हैं।